बनमनखी: अज्ञात अपराधियों पर दरवाजे पर गोलीबारी करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
बनमनखी थाना क्षेत्र के महाराजगंज-टू पंचायत के वार्ड नंबर-एक गंगली गांव में शुक्रवार की देर रात गोलीबारी की घटना का आरोप लगाया गया है। स्थानीय निवासी अविनाश कुमार मिश्र, पिता लीलानंद मिश्र ने आरोप लगाया कि अज्ञात अपराधियों ने उनके दरवाजे और खड़ी कार पर गोली चलाई।अविनाश मिश्र के अनुसार,शुक्रवार की देर रात लगभग 1:45 से 2:00 बजे के बीच तीन बार तेज आवाज सुनाई दी।