बदनावर- राधेश्याम राठौड़ 28 ने बीती रात घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में परिवार के सदस्य नीचे सोए थे तथा नीरज दूसरी मंजिल पर कमरे में था। वहीं पर उसने यह कदम उठाया। पता चलने पर रात में ही घरवाले उसे सिविल अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम का आज सुबह पीएम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।