नरवर: नरवर में बकरी चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस थाने के पास एक माह में दूसरी घटना
नरवर में बकरी चोर गिरोह सक्रिय,एक माह में पुलिस थाने के पास दूसरी घटना नरवर नगर में इन दिनों एक बकरी चोर गिरोह सक्रिय हो गया है यह गिरोह दिन भर इलाके में रेकी करता है जिसके बाद मौका मिलते ही बकरियों को अपनी कार में रखकर भाग जाते हैं एक माह में यह दूसरी घटना है जिसमें चोरों ने पुलिस थाने के सामने बिजली विभाग के ऑफिस के पास चर रही 6 बकरियों को चुरा लिया,मामले