मंडावर: मंडावर पावर हाउस का विधायक ने किया निरीक्षण, जल्द समस्या के समाधान की कही बात
Mandawar, Dausa | Nov 24, 2025 विधायक राजेंद्र मीणा ने सोमवार शाम 5 बजे मंडावर पावर हाउस का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।विधायक ने बताया कि पावर हाउस पर लगे 100 mva के ट्रांसफार्मर को बदलकर 200 mva ट्रांसफार्मर रखवाया जा रहा है।जिसके बाद बिजली कटौती से आमजन को राहत मिलेगी और किसानों को दिन में थ्री फेज विद्युत सप्लाई दी जाएगी और कहा जल्द विद्युत समस्याओं का समाधान होगा।