छोटीसादड़ी: छोटीसादड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 साल से फरार वारंटी सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चल रहे “ऑपरेशन सुदर्शन चक्र” के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित टीम ने 15 साल से फरार एक स्थायी गिरफ्तारी वारंटी और 1 साल से फरार दो स्थायी वारंटियों को दबोचा है। पुलिस टीम ने अलग-अलग न्यायालयों के मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।