बरेली: फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी स्मैक तस्कर 34 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी आसिफ को 34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी भोले नगर एक मीनार मस्जिद क्षेत्र का निवासी है। पूछताछ में आसिफ ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे स्मैक सप्लाई करता है, जबकि उसका भाई आरिफ मोबाइल ऑपरेट कर सौदे तय करता है। पुलिस नेटवर्क की जांच में जुटी है।