मुंडावर: भानोत में परचून की दुकान पर चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई वारदात
Mandawar, Alwar | Oct 27, 2025 मुंडावर थाना क्षेत्र के #भानोत गांव में नरेन्द्र गुप्ता की परचून की दुकान में देर रात अज्ञात युवक ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, आज सुबह दुकान खोलने पर घटना का पता चला, दुकान मालिक ने बताया कि करीब चार साल पहले भी मेरी दुकान में लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है !