शाजापुर: नाल बंदान मस्जिद में मुस्लिम समाज की बैठक, शादी में डीजे, बैंड-बाजे व पटाखों पर रोक का निर्णय
शाजापुर। सोमवार रात 8: बजे शाजापुर के मीरकला स्थित नाल बंदान मस्जिद में मुस्लिम समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाजहित को ध्यान में रखते हुए शादी-विवाह समारोहों में डीजे, बैंड-बाजे एवं पटाखों के उपयोग पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विवाह जैसे पवित्र आयोजन में सादगी अपनाई जाए।