हिण्डोली: बूंदी चिकित्सालय में अमानवीय लापरवाही का मामला, प्रसूता 15 घंटे से मृत बच्चे को पेट में लेकर घूमती रही
Hindoli, Bundi | Nov 28, 2025 जानकारी के अनुसार तालेड़ा क्षेत्र के गागोस देव डूंगरी निवासी ओमप्रकाश भील की बहिन खुशबू भील को गुरुवार को प्रातः 10 बजे बूंदी चिकित्सालय में अमानवीय लापरवाही देखने को मिली जहां पेट मे बच्चा मरा होने के बाद चिकित्सालय में भर्ती कराई गर्भवती महिला को गुरुवार रात तक भी चिकित्सालय में भर्ती के लिए न प्लग दिया गया न हीं मरे हुये बच्चे को पेट से बाहर निकाला गया।