कोचाधामन: गुड़गांव में सड़क हादसे में घायल रहमतपारा निवासी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम
कोचाधामन के कमलपुर पंचायत अंतर्गत रहमतपारा के आजम आलम का दो दिन पहले गुड़गांव में सड़क हादसा हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आज मंगलवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। यह खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को पैतृक गांव लाने की तैयारी की जा रही है।