जतारा: दिगौड़ा: देवी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद हुआ शांत, अनुमति मिली, अनशन समाप्त
जिले की ग्राम पंचायत दिगौड़ा में देवी प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद सामने आया था। नवदुर्गा समिति और जैन समाज के बीच तीन दिन से विवाद चल रहा था और मामला आमरण अनशन तक पहुंच गया था।एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझाया इसके बाद विवाद शांत हुआ और बाउंड्री वॉल के बाहर चबूतरे पर देवी स्थापना की अनुमति दी गई।