मण्डरायल: प्रजापति समाज की लांगरा में बैठक संपन्न, मिश्रीलाल प्रजापति का कई गाँवों में किया गया अभिनंदन
दक्ष प्रजापति विकास संस्थान तीन बड़ करौली पर संस्थान संयोजक छीतरलाल प्रजापति ने कैलादेवी धर्मशाला नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिश्रीलाल ठेकेदार का स्वागत किया। संस्थान सचिव गंगाराम ने बताया कि मंडरायल ब्लॉक के गढ़ी गांव,लांगरा, बाटदा सहित कई गांव में स्वागत के बाद लांगरा में बैठक में नवनिर्पेक्ष धर्मशाला अध्यक्ष ने धर्मशाला के सौंदर्यकरण व विकास का भरोसा दिलाया।