डूंगरपुर: चौपहिया वाहन के अनियंत्रित होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए
डूंगरपुर। जिले में शादी समारोह में भाग लेने जा रहे युवक चौपहिया वहां के अनियंत्रित होने से घायल हो गए जिन्हें 108 से डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कोलखंडा पाल ओडा निवासी सुरेश पिता मानजी परमार और रोहित पिता पप्पू परमार निवासी कोलखंडा अपने गांव से रविवार शाम 5 बजे चौपहिया वाहन से बारात में भीमदड़ी गा