रफीगंज थाना क्षेत्र के भल्लू खैरा गांव खेत में बकरी चराने को लेकर मारपीट की घटना हुई।जिसमें मो ताहिर कुरैशी, मो साजिद कुरैशी, आजम कुरैशी, घायल हो गये। जिनका इलाज CHC रफीगंज में किया गया। बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। मंगलवार संध्या 7 बजे थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।