शाजापुर: कोतवाली थाने में युवती ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी की शिकायत एक युवक के खिलाफ दर्ज कराई
शाजापुर शहर की एक युवती ने  अपने साथ हो रही छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवती  का आरोप है कि शाजापुर निवासी एक युवक ललित उसे शादी के लिए परेशान कर रहा है और शादी से इनकार करने पर एसिड फेंकने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।