सवायजपुर: सहुआपुर निवासी युवक का नाजायज असलहे के साथ वीडियो हुआ वायरल, पुलिस करेगी कार्रवाई
पचदेवरा थाना क्षेत्र के सहुआपुर गांव निवासी आर्यन पुत्र सुआ लाल का नाजायज तमंचा और कारतूस के साथ वीडियो शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष शिवनरायण सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है, कार्रवाई की जाएगी।