देवघर: व्यवहार न्यायालय परिसर में कोर्ट कर्मी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित
व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार शाम 5:00 बजे वर्गी सहायक शैलेश कुमार को सेवानिवृत होने पर चादर उड़कर व पुष्प कुछ देकर व अन्य सामान के साथ भावभीनी विदाई दी गई । शैलेश कुमार 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत हुए थे यह मूलतः लोहिया नगर बेगूसराय बिहार के निवासी है। इससे पहले गुमला वसीम देगा में काम किया 26 जुलाई 2005 को देवघर में योगदान किया।