नारायणपुर: गुमियाबेड़ा के ग्रामीणों ने नक्सलवाद के पतन के साथ विकास की ओर बढ़ने की आस में कलेक्टर से सड़क निर्माण की रखी मांग
नक्सलवाद के घटते प्रभाव के साथ ही ग्रामीणों की सोच में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां कभी विकास कार्यों का विरोध होता था, वहीं अब लोग सरकार से विकास की मांग करने जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में अबूझमाड़ के गुमियाबेड़ा गांव के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपने गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।