गुरुवार शाम 5:00 बजे अनुविभाग तराना के सहज सरल sdm बृजेश सक्सेना का अपर कलेक्टर पद पर पदोन्नति होने पर जिला पंचायत सदस्य ओम राजोरिया, तराना नगर के निर्भीक एवं सत्य की लड़ाई लड़ने वाले युवा एडवोकेट सुनील जी वर्मा,तथा तहसील के समस्त पटवारी के साथ तराना कृषि मंडी प्रतिनिधि सौदान सिंह सिसोदिया स्वागत कर शुभकामनाएं दी।।