लालगंज: समापुर गांव में मारपीट के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कोतवाली लालगंज के दरोगा राजेश यादव रविवार को पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान वांछित समापुर निवासी नन्हे सिंह व संजय सिंह पुत्रगण अनन्त बहादुर सिंह को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों वांछित को रविवार दोपहर तीन बजे जेल भेज दिया गया है।