कोल: हरीपुर भीमपुर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और बस की भिड़त में दर्जन भर सवारी घायल, बस पलटी और ट्रैक्टर 2 हिस्सों में टूटा
Koil, Aligarh | Nov 10, 2025 थाना अकराबाद क्षेत्र के हरीपुर भीमपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली और निजी बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार दर्जन भर सवारी घायल हो गई। बस में करीब 62 सवारी थी जो कि दिल्ली से सत्संग सुनने के बाद फर्रुखाबाद जा रही थी। सोमवार सुबह तड़के ट्रैक्टर ट्राली अचानक सामने आ गई जिससे अनियंत्रित होकर बस टकरा गई।