सरैया: सरैया में रावण दहन में बारिश से खलल, रावण की 50 फीट मूर्ति को बचाने में जुटे लोग, अनोखी तस्वीर आई
सरैया प्रखंड क्षेत्र के बसैठा बाजार पर रावण दहन में बारिश हो जाने की वजह से दहन में खनाल उत्पन्न हो गया है एक अनोखी तस्वीर सामने यह जहां स्थानीय लोग रावण की मूर्ति को बचाने के लिए लंबा सा पॉलिथीन से रावण की मूर्ति को छुपाने हूंए है और खुद उसी में छिप गया और उसी से एक वीडियो साझा किया गया जो अनोखी तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं स्थानीय लोगों