राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित भव्य समारोह में कुंडा के राधा माधव होमस्टे को उत्कृष्ट होमस्टे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राधा माधव होमस्टे के संचालक बी.के. पांडेय ने गुरुवार शाम 4 बजे बताया की सम्मान पाकर वह अभिभूत है। उन्होंने बताया की विकसित उत्तर प्रदेश- विकसित भारत” की थीम के आयोजन में प्रदेश भर से चयन हुआ।