उक्त अभियान को चलाने से पूर्व SP द्वारा NDPS एक्ट के अपराधों में फरार चल रहे जिले मे इस प्रकार जिले में कुल 588 आरोपी (तस्कर) NDPS के प्रकरणों में फरार है जो जिला मंदसौर के अतिरिक्त अन्य राज्यों के जिलो के निवासी होकर फरार है 2,मल्हारगढ़ से 8,नारायणगढ़ से 9,दलौदा से 5,अफजलपुर से 7,भावगढ़ से आरोपी पकड़े गए हैं ऐसे में कुल 62 गिरफ्तारियां हुई हैं,