गोहद: केशव पार्क गोहद में सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, भोपाल को हराकर उज्जैन बनी विजेता
Gohad, Bhind | Nov 2, 2025 केशव पार्क गोहद में सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया गया।जिसमें रविवार को लगभग 3:00 बजे भोपाल एवं उज्जैन के बीच रोमांचक कबड्डी प्रतियोगिता खेली गई। इस दौरान निरंतर उतार चढ़ाव के साथ भोपाल को 2 पॉइंट से हराकर उज्जैन टीम विजेता बनी।एवं भोपाल उपविजेता बनी अतिथियों ने सभी टीमों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया।