मुरादाबाद: स्वामी प्रसाद मौर्य पर सियासी हमला करते हुए विधायक रामवीर सिंह ने कहा, वे अब प्रदेश की राजनीति में अप्रासंगिक हो गए हैं
विधायक रामवीर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं और अब केवल चर्चा में बने रहने के लिए विवादित बयान दे रहे हैं। सिंह के मुताबिक, जनता अब मौर्य के बयानों को गंभीरता से नहीं लेती। उन्होंने कहा कि मौर्य की लोकप्रियता लगातार घट रही है। मंगलवार 02:00 बजे बयान दिया है।