हुलासगंज: उत्पाद विभाग की टीम ने हुलासगंज के अदरखी बीघा सहित कई जगहों से 2 महिलाओं समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
एसपी विनीत कुमार के शराब के मामले में सख्ती बरते जाने के आदेश के आलोक में उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने हुलासगंज प्रखंड के अदरखी बीघा सहित विभिन्न जगहों से कुल 4 शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 महिलाएं शामिल है। मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में अदरखी बीघा निवासी संतोष मांझी, रुस्तमपुर निवासी सीलन देवी सहित अन्य लोग हैं।