नकापुर पुलिस ने गुरुवार को 30kg संदिग्ध मांस के साथ हलीम नामक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी नवाबगंज का निवासी है और जींस व नारंगी जैकेट पहनकर बाइक से मांस तस्करी कर रहा था। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ की सूचना पर पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के पास उसे पकड़ा। 5 बजे SHO निर्भय नरायण सिंह ने बताया कि मांस के नमूने जांच के लिए और आरोपी को न्यायालय भेजा है।