हनुमानगढ़: जंक्शन चूना फाटक पर कबाड़ की दुकान वालों ने सड़क पर कब्जा कर बनाई वर्कशॉप, वाहन चालक हो रहे परेशान
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित चूना फाटक पर इन दिनों कबाड़ की दुकानों और पुराने वाहनों के देर में सड़क तब्दील हो गई है। मुख्य मार्ग पर कबाड़ी दुकानदारों ने खुले आम कब्जा कर लिया है। कई जगहों पर अधजली और टूटी-फूटी कारे सड़क पर खड़ी है, जिनकी वजह से सड़क का आधा हिस्सा अवरुद्ध हो गया है। इससे होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को गलत साइड से चलना पड़ रहा है।