कैराना: भूरा गांव के व्यक्ति ने पुत्रवधू और उसके मायके पक्ष के लोगों पर घर से जेवर एवं नकदी ले जाने का आरोप लगाया, केस दर्ज
Kairana, Shamli | Oct 31, 2025 कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा निवासी जाबिर ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसके पुत्र उस्मान का निकाह 19 नवंबर 2023 को मन्नामाजरा गांव निवासी आजमा के साथ हुआ था। उसका पुत्र मलेशिया और सिंगापुर जाने के लिए कागज बनवाने दिल्ली गया हुआ था और वह अपने खेत पर था। आरोप है कि दो फरवरी 2025 को जेवर और नकदी लेकर चली गई।