बांके बाज़ार: अनियंत्रित हाइवा पीपल के पेड़ से टकराई, लोग बाल-बाल बचे
बाँके बाजार प्रखंड के विशनपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पीपल के पेड़ से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा शेरघाटी की ओर से इमामगंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक का वाहन पर से धयान हट गया और गाड़ी सीधे पेड़ से जा भिड़ी।