केरसई: ताराबोगा चौक पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Kersai, Simdega | Nov 27, 2025 सिमडेगा के ताराबोगा चौक में मोटरसाइकिल दुर्घटना में गुरुवार की सुबह 9:00 बजे बजरंग बिंझिया नामक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।मामले की जानकारी देने पर पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा इस मामले में छानबीन में जुटगया।बताया गया कि अपने ही बाइक से गिरकर मौके पर मौत हुई थी।