घिरोर: युवक के पेट में गोली मारकर किया घायल, घटना की वजह पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है, युवक की हालत गंभीर
घिरोर में युवक को गोली मार कर किया घायल आज बुधवार रात्रि में अर्जुन पुत्र स्व सुरेश चंद्र निवासी नगला राय थाना घिरोर रात्रि में डेयरी पर दूध देने के लिए फैजपुर देयरी पर जा रहा था तभी रास्ते में रामोतार पुत्र छेदालाल निवासी नगला राय ने रोक लिया तथा वही गाली गलौज करने लगा जब अर्जुन ने इसका विरोध किया तो रामोतार पुत्र छेदालाल पुत्र सत्य प्रकाश पुत्र रामोतार