अतिथि शिक्षक की बेहरमी, द्वारा बालिका को पीटने का मामला सामने आया।भंवास के माध्यमिक स्कूल के अतिथि शिक्षक रामसिंह लववंशी ने छात्रा को बेरहमी से पीटा और गर्दन में मारने से बालिका की पीठ गर्दन दर्द का रही गले में दर्द हे ,पिता ने थाने में शिकायत की।बुधवार सुबह 11 बजे बालिका ने दर्द को लेकर पिता से कहकर थाने में शिकायत की।