चौरीचौरा: चौरीचौरा की दो बहनों से लंदन से हुई 26.50 लाख की साइबर ठगी
लंदन से मोबाइल पर आए एक फ्रेंड रिक्वेस्ट ने चौरीचौरा की दो बहनों को साइबर ठगों का शिकार बना दिया। फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर करने के बाद बहन बनाकर साइबर ठग ने लंदन से गिफ्ट भेज कर उसे छुड़ाने और स्वयं को गिरफ्तारी से मुक्त कराने के नाम पर झांसा देकर 26 लाख, 44 हजार 998 रुपए ठग लिया। ठगी का शिकार बनी बहनों ने साइबर थाना में शिकायत कर केस दर्ज कराया है।