सेंधवा: चाचरिया चौकी क्षेत्र में विकलांग युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दर्दनाक घटना
विकलांग युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या — चाचरिया चौकी क्षेत्र की दर्दनाक घटना चाचरिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पलासपानी गांव में एक विकलांग युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दर्दनाक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, नानसिंह पिता रायसिंह, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी पलासपानी का था।