जगदलपुर: कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने जगदलपुर तहसील में खरीफ फसल गिरदावरी का लिया जायजा
जगदलपुर, 06 अक्टूबर 2025/ कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने सोमवार को जगदलपुर तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 01 तितिरगांव और 07 बालीकोण्टा में खरीफ फसल गिरदावरी का जायजा लिया और किसानों से रूबरू चर्चा कर फसल की स्थिति एवं गिरदावरी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने तितिरगांव के कंजलोचन पिता चिंतामणि एवं लोहित पिता हुरदानन्द और बालीकोण्टा के रजपाल पिता कमलू