चायल: सराय अकील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस ने किया प्रहार, 6 डंपर व एक पोकलैंड मशीन सीज, CSIL कंपनी में हड़कंप
सराय अकिल (कौशांबी)। थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ सराय अकिल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छात्र शक्ति इंफ्रा लिमिटेड (CSIL) कंपनी द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर छापा मारकर 6 डंपर और एक पोकलैंड मशीन को मौके से सीज कर लिया। यह कार्रवाई इतनी अचानक थी कि हड़कंप मच गया!