ईसपुर: ईसपुर में जला दी गेहूं की फसल, मामला दर्ज
Ispur, Una | Apr 28, 2025 ईसपुर गांव में रविवार को एक किसान ने चार लोगों के खिलाफ गेहूं की फसल को आग लगाने का आरोप लगाया है। हरोली पुलिस ने शिकायत अमृत सैणी निवासी ईसपुर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।