विभूतिपुर से रिश्ते को शर्मसार करने के लिए महिला का 4 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है बताया जाता है की जमीन बेचकर पति ने घर में पैसे रखे थे उसे लेकर महिला अपने से काफी छोटे युवक के साथ घर से निकल गई थी उसके खोजबीन के प्रयास अब तक सफल नहीं हो पाए हैं।