मोतिहारी: मुफ्फसिल थाना सहित विभिन्न थानों में शीर्षकाण्ड (हत्या/लूट/चोरी/शराब) के अपराधियों की गुंडा परेड कराई गई
पूर्वी चम्पारण मोतिहारी जिले के मुफ्फसिल थाना सहित विभिन्न थानों में शीर्षकाण्ड (हत्या / लूट / चोरी / शराब / इत्यादि) के अपराधियों की थाना पर गुंडा परेड के बाद बंधपत्र भरवाया गया। जानकारी पुलिस के द्वारा रविवार शाम करीब 07:28 बजे दिया गया।