पिड़ावा: कल्याणपुरा के पास लोडिंग वाहन की टक्कर से दंपति और एक बालक घायल
पिड़ावा के कल्याणपुरा के पास रविवार सुबह करीब 10:30 बजे एक लोडिंग वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति व एक बालक घायल हो गया है।जानकारी के अनुसार कोटड़ा निवासी लक्ष्मण बाइक पर उसकी पत्नी किरण व 12 वर्षीय बालक नितेश को बिठाकर नलखेड़ा जा रहा था।उसी दौरान कल्याणपुरा के पास सामने से आ रहे एक लोडिंग वाहन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई।हादसे में सवार तीनों घायल हो गए।