सतना: कारगिल ढाबा के पास युवती से गैंगरेप, बॉयफ्रेंड के साथ घूमने आई थी, थाने में मामला दर्ज
कोटर थानाक्षेत्र निवासी युवती बॉयफ्रेंड के साथ सतना आई थी और कारगिल ढाबे के पीछे नहर किनारे घूम रही थी । आरोप है दबंगों ने मिलकर लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला । गुरुवार की सुबह 1130 बजे पीड़ित लड़की ने घटना परिजनों को बताया परिजन लड़की के साथ कोलगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई है ।