अलीराजपुर: कठ्ठीवाड़ा: एसडीएम तपिश पांडे ने कासटपानी में सर्पदंश से हुई मृत्यु पर ₹4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कट्टीवाडा तपिश पांडे ने सोमवार शाम 4:30 बजे 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कट्टीवाडा तपिश पांडे ने बताया ग्राम कासटपानी तहसील कट्टीवाडा की निवासी वेलकी पिता जंगलिया की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत की।