तरबगंज: वजीरगंज के हरिहरपुर में कार्यरत शिक्षक का शव बालेश्वरगंज स्थित किराए के कमरे में मिला, पुलिस जांच में जुटी
वजीरगंज के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में कार्यरत शिक्षक दुर्गेश शुक्ल का शव बालेश्वरगंज स्थित उनके किराए के बंद कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंदर झांक कर शव मिलने की पुष्टि की। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। कमरे बदबू आ रही है ।