खुसरूपुर: खुसरूपुर पुलिस ने सुकरबेगचक गांव में छापेमारी कर एक देशी राइफल बरामद की
खुसरूपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुकरबेगचक गांव में छापेमारी कर एक देशी रायफल बरामद किया है। खुसरूपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी घर में एक कोठी में छुपा कर हथियार को रखे हुए था। हथियार के साथ राजेंद्र यादव के पुत्र मदन यादव उर्फ गोरखा को गिरफ्तार किया गया है। इस छापेमारी में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार शामिल रहे है।