चक्रधरपुर: सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने तंबाकू पट्टी रोड पर दुकानों में की छापेमारी
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों ने शनिवार शाम पांच बजे चक्रधरपुर की तंबाकू पट्टी रोड, बाटा रोड के दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान आधिकारियों ने विभिन्न दुकानों से लगभग 20 किलो प्लास्टिक जब्त किया और दूकानदारों से लगभग 7000 रुपये की वसूली की। इस मौके पर टैक्स कलेक्टर जगन्नाथ पासवन और शिव शंकर प्रधान मौजूद थे।