चान्हो: चल्यो में 22 पाड़हा देवठान जतरा का आयोजन, भाजपा नेता सन्नी टोप्पो शामिल हुए
Chanho, Ranchi | Nov 1, 2025 चान्हो प्रखण्ड के चलयो में शनिवार शाम 5 बजे से 22 पाड़हा देवठान जतरा का आयोजन किया। जतरा में लोगों की उमड़ी भीड़। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता सन्नी टोप्पो और जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी मुख्य रूप से शामिल। इस मौके उन्होंने कहा कि ये जतरा आदिवासी संस्कृति, परंपरा और सामुदायिक एकता का प्रतीक है जिसे देखने और इसमें शामिल होने के लिए आस-पास के दर्जनों गाँव से...