सरैयाहाट: सरैयाहाट/लुटकांड का फरार अपराधी हंसडीहा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया, अन्य की तलाश जारी
सरैयाहाट/हंसडीहा पुलिस ने लूट कांड मामले में हंसडीहा थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी मोनू शाह उर्फ सुल्तान शाह को गिरफ्तार कर गुरुवार 1:00 पीएम को न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया है यहां बता दें कि हंसडीहा थाना कांड संख्या 59.2025 की वादी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत रोहित कुमार ने 14 जुलाई को हंसडीहा थाना में राशि छिनतई का मामला दर्ज कराया था।