भैंसदेही: झल्लार के दर्जनों किसानों ने मेंढ़ा जलाशय के संबंध में विधायक चौहान के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की
झल्लार आमला गोरेगांव केरपानी विजय ग्राम,गायखाम धामनगांव सहित दर्जनों गांवों से सैकड़ों किसान बैतूल पहुंचे जहां उन्होंने विधायक महेंद्र सिंह चौहान के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल से भाजपा कार्यालय में मुलाकात कर मेंढ़ा जलाशय से सिंचाई के लिए पानी की मांग कि। मनीष राठौर ने बताया कि लम्बे समय से किसानों द्वारा मेंढ़ा जलाशय से सिंचाई की मांग कि।